13 अप्रैल को बैसाखी मनाने के लिए पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं से वीजा अप्लाई करने के लिए ननकाना साहिब सिख यात्री जत्था ने पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज मांगे हैं। जत्थे के प्रधान रोबिन सिंह गिल और चेयरमैन जत्थेदार प्रीतम िसंह भाटिया ने बताया कि संस्था अपना जत्था लेकर जाएगी। उक्त के मुताबिक जत्था 12 अप्रैल को जाएगा और 13 को गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब हसन अबदाल में होने वाले समागम में शिरकत करेगा। जत्था 22 अप्रैल को वतन लौटेगा। रोबिन ने चाहवानों से अपील की है कि वह अपना पासपोर्ट, 4 रंगीन फोटो, आधार कार्ड की फोटो कापी, मोबाइल नंबर 15 फरवरी तक संस्था के पुतलीघर दफ्तर में जमा करवाएं।