बॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी की टीम महाराष्ट्र रवाना:14 से 18 दिसंबर तक नांदेड़ में वेस्ट जोन इंटरयूनिवर्सिटी प्रतियोगिता होगी

प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा में संभागीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों के लिए पांच दिवसीय कोचिंग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें चयनित खिलाड़ियों की टीम को संत गाडगे यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया। टीम के साथ मैनेजर डॉ. सुशील पटवा ने बताया कि नांदेड़ यूनिवर्सिटी की ओर से 14 से 18 दिसंबर तक वेस्ट जोन वॉलीबॉल इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें टीम के साथ मैनेजर के रूप में डॉ. सुशील पटवा और डॉ. गेंदलाल कोच के रूप में होंगे। इन खिलाड़ियों का टीम में हुआ चयन इंदर उरकड़े (कप्तान), मोहम्मद अलकमा, रेहान खान, सुफियान खान (बरघाट महाविद्यालय), शादाब अली (वारासिवनी कॉलेज), अंगद वानखेडे, भानु प्रताप, रोहित इनवाती, मनोहर सराठी, दिनकर उईके, नवीन कुमार (बालाघाट) और निखिल को टीम में जगह मिली है। प्रतियोगिता के लिए कुलपति डॉ. इंद्रकुमार त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ. बीवाईके शर्मा, रजिस्ट्रार युवराज ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *