बॉलीवुड में छाया म्हारे हरियाणा का छोरा अयान:सलमान ने साइकिल दी; कार्तिक आर्यन बोलते पार्टनर; 6 फिल्में की; मेही-कोहिनूर जल्द होगी रिलिज

सपना बड़ा हो तो गांव की गलियों से भी सीधा फिल्मी पर्दे तक पहुंचा जा सकता है। ये कहना है 12 साल के चाइल्ड आर्टिस्ट अयान खान का। हरियाणा का छोरा अयान बॉलीवुड इंडस्ट्री का उभरता हुआ सितारा हैं। हाल में उसकी 2 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। दोनों में उनका रोल लीड टाइप ही है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के छोटे से गांव ज्योतिसर से ताल्लुक रखने वाले अयान खान ने छोटी उम्र में फिल्मों में अपना नाम कमा लिया है। फिल्म इंडस्ट्री में अयान ने खास जगह बना ली है। उसकी 4 फिल्में चंदू चैंपियन, चश्मा, विजय 69 और सिकंदर रिलीज हो चुकी हैं। उसकी 2 फिल्में मेही और कोहिनूर रिलीज होने वाली हैं। फिलहाल अयान मुंबई में रह रहा है। कार्तिक के बचपन का रोल किया अयान ने फिल्म चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन के बचपन का किरदार मुरली कांत पाटेकर निभाया, जिसे खूब सराहा गया। मार्च में रिलीज हुई सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर में काम किया है। इस फिल्म में अयान ने उनके बेटे का रोल निभाया है। विजय 69 में उन्होंने अनुपम खैर के पोते अखिल का रोल किया। सलमान ने साइकिल गिफ्ट की फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने अयान की एक्टिंग देखी। उसकी एक्टिंग से सलमान इतने खुश हुए कि उन्होंने उसे एक शानदार साइकिल गिफ्ट में दे दी। अक्सर सलमान उससे फोन पर बात भी करते हैं, जबकि कार्तिक आर्यन उसे अपना पार्टनर मानते हैं। वे बोलते हैं और पार्टनर क्या हाल है। फिल्म में दोनों ने उसके साथ खूब कॉपरेट किया। पिता हसन अली भी एक्टर अयान के पिता गोपाल उर्फ हसन अली भी एक्टर हैं। ज्योतिसर में उनकी जमीन है। अयान की माता आयशा खान गृहिणी हैं। हसन अली खान ने पंजाबी फिल्म ‘प्यार ना माने हार’ में लीड रोल किया है। ये फिल्म लव स्टोरी थी, जिसमें हसन अली अपने प्यार के लिए पाकिस्तान पहुंचते हैं। अयान को सम्मानित किया अयान के कुरुक्षेत्र आगमन पर इंडियन ह्यूमन राइट्स की ओर से उसे स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। हसन अली बताते हैं कि उसे इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके दोस्त, निर्देशक चंद्र अग्रवाल का बहुत बड़ा रोल है। उनके पास रहकर ही उसने एक्टिंग सीखी थी। “मैं उन्हें अपना बड़ा भाई मानता हूं।”

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *