बोकारो में सड़क हादसे में 5 की मौत:खड़े ट्रक से टकराया बोलेरो, मृतकों में दंपती और उनकी दो संतानें भी शामिल

बोकारो में बीती रात सड़क हादसे में एक ही परिवार के 2 बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। सभी बोलेरो में सवार थे और अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े सीमेंट लदे ट्रक में बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी और यह हादसा हुआ। मृतकों में गोला थाना क्षेत्र के सुतरी के चाहेल झुंगरी के 35 वर्षीय सुंदर लाल सिंह व उनकी पत्नी 32 वर्षीया धुपिया देवी, उनका 7 वर्षीय पुत्र कृष्णा सिंह, 5 वर्षीया पुत्री गुंजा कुमारी समेत पड़ोसी 25 वर्षीय सुजीत सिंह शामिल है। वहीं, चालक 25 वर्षीय जगन सिंह बाल बाल बच गया। बोलेरो सवार तीन जख्मी बनसो की रहने वाली मृतक सुंदर लाल सिंह की सास, भाई मोहनलाल मोहन सिंह की पत्नी 32 वर्षीया मुनिया व उसकी 10 वर्षीया पुत्री जिया कुमारी घायल हो गई। मुंडन कार्यक्रम से लौटते वक्त हुई घटना परिजनों ने बताया कि गोला से एक ही परिवार के लोग व सगे-संबंधी बोलेरो पर सवार होकर बेरमो थाना क्षेत्र के भंडारीदह फुलवारी गए थे। वहां मृतक सुन्दर लाल सिंह की मौसी के बेटा नीलकंठ का मुंडन कार्यक्रम था। लौटते समय यह घटना हुई। देर रात मृतक के परिजन जैनामोड़ रेफरल अस्पताल पहुंचे। यहां से बोकारो रेफर किए गए घायलों का हाल-चाल लेने बोकारो भी पहुंचे। इधर, घटनास्थल पर कसमार पुलिस पहुंची थी। दुर्घटना के बाद देर रात तक घटनास्थल दांतू के पास एनएच पर जाम लगा हुआ था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *