बोकारो में होगा CBSE ईस्ट जोन गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट:2 से 6 अगस्त तक एमजीएम स्कूल में होगा आयोजन, तीन राज्यों की 300 छात्राएं लेंगी हिस्सा

बोकारो में पहली बार सीबीएसई ईस्ट जोन गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आयोजन होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 2 अगस्त से शुरू होकर 6 अगस्त तक एमजीएम स्कूल के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश की लगभग 12 से 15 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में करीब 300 बालिका खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगी। सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था एमजीएम स्कूल कैंपस में ही की गई है। सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम स्कूल की स्पोर्ट्स टीचर मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बाहर से आने वाली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। बोकारो जिला फुटबॉल संघ के सचिव महेन्द्र प्रसाद के अनुसार, प्रतियोगिता का संचालन 12 आधिकारिक रेफरी करेंगे। वे खेल से जुड़े सभी निर्णय लेंगे। एमजीएम स्कूल के वरीय खेल शिक्षक राजेश्वर सिंह ने जानकारी दी कि मुकाबले अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में लीग कम नॉकआउट प्रारूप में खेले जाएंगे। सभी मैच दिन के समय आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों को उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के उत्साह के साथ-साथ शहर के लिए भी गौरवपूर्ण साबित होगा। यह पहला अवसर है जब बोकारो स्टील सिटी इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *