बोकारो में BSL कर्मी और उसकी मां गिरफ्तार:ज्वैलरी शोरूम से ग्राहक बनकर डायमंड रिंग चुराई थी, अंगूठी और बुलेट बरामद

बोकारो के सेक्टर-4 स्थित ज्वैलरी शोरूम से डायमंड रिंग चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने चोरी की अंगूठी और घटना में इस्तेमाल की गई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि 18 अगस्त को दो लोग ग्राहक बनकर स्टोर में आए और डायमंड रिंग चुरा ली थी। स्टोर मैनेजर की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने 20 अगस्त को आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों में नवप्रीत कौर (50) और उनका बेटा राज करण सिंह (34) शामिल हैं। दोनों मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला के रहने वाले हैं। वर्तमान में वे बोकारो के सेक्टर-4/F में बीएसएल के क्वार्टर में रह रहे थे। राज करण सिंह बीएसएल में कर्मी हैं। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उनके घर से चोरी की अंगूठी मिल गई है। सेक्टर-4 थाने में केस नंबर 89/2025 दर्ज किया गया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं या नहीं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *