छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों में इस बार भी सरकारी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बालोद जिले के छात्रों ने राज्य स्तरीय टॉप टेन सूची में अपनी जगह बनाकर जिले और स्कूल का नाम रौशन किया है। 12वीं में कुसुमकसा की ग्रेसी साहू ने मारी बाजी राज्य की टॉप टेन सूची में 12वीं साइंस संकाय में बालोद जिले की ग्रेसी साहू ने 95.80% अंक अर्जित कर दसवां स्थान हासिल किया है। ग्रेसी साहू कुसुमकसा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा हैं। उनके पिता तुकाराम साहू खलारी मिडिल स्कूल में शिक्षक हैं और माता यशोदा साहू सरस्वती शिशु मंदिर कुसुमकसा में शिक्षिका हैं। शैक्षणिक माहौल में पली-बढ़ी ग्रेसी पहले भी 10वीं बोर्ड में टॉप टेन के करीब पहुंची थीं। लेकिन इस बार उन्होंने पूरे संकल्प के साथ सफलता पाई। हाल ही में उनके पर्यावरण संरक्षण पर आधारित मॉडल को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में शामिल किया गया था। ग्रेसी का लक्ष्य UPSC परीक्षा पास कर IAS अधिकारी बनने का है। 10वीं में पांच बच्चों ने हासिल किया स्थान, डौंडी की रिया केवट तीसरे स्थान पर
इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में बालोद जिले के पांच छात्रों ने टॉप टेन सूची में स्थान बनाया है। तीसरे स्थान पर रिया केवट (98.83%) डौंडी के स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा रहीं। उनकी मां किरण केवट भी इसी स्कूल में सहायक शिक्षिका हैं और पिता नर्मदा केवट कैटरिंग व्यवसायी हैं। रायगढ़ मूल की रिया वर्तमान में डौंडी में निवास कर रही हैं और इंजीनियर बनने का सपना देख रही हैं। अन्य छात्र जिन्होंने किया जिले का नाम रोशन किया भावना साहू (7वां स्थान, 98.17%) – स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, अर्जुन्दा योगांत देशमुख (8वां स्थान 98.00%) – स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल, बालोद ध्रुव साहू (9वां स्थान, 97.83%) – स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, अर्जुन्दा भूमिका साहू (10वां स्थान, 97.67%) – प्रयास आवासीय विद्यालय, पिनकापार


