बौंली थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरों ने आज दिन-दहाड़े बौंली के गोविंद देव जी मंदिर में चोरी की। चोरों ने दोपहर 3:00 बजे ही मंदिर से चांदी के छत्र व अन्य सामान पार कर लिये। लोगों की सूचना पर बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि आज दोपहर मोबाइल पर सूचना मिली थी कि गोविंद देव जी मंदिर में चोरी हुई है। जिसके बाद नाई मोहल्ला स्थित गोविंद देव जी मंदिर परिसर में बौली थाना पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि एक युवा लड़का दिन में मंदिर में घुसा था और 5 मिनट बाद मंदिर से निकला। उसे पकड़ने का भी महिलाओं ने प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकला। बहरहाल, थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर हुलिये के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है। बीते दिन मोबाइल टावर को बनाया था निशाना गौरतलब है कल बौली थाना क्षेत्र के थडी गांव में भी चोरों ने बीएसएनएल मोबाइल टावर को निशाना बनाया था। दुकानों व रिहायशी मकानो के साथ ही सरकारी कार्यालय व मंदिरों में भी चोरी की लगातार वारदातें सामने आ रही है। हालांकि SHO राधारमण गुप्ता ने स्टाफ को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन चोरों की सक्रियता को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। इनपुट-आशीष मित्तल


