कवर्धा| जिला अस्पताल कबीरधाम के ब्लड बैंक में सोमवार को तोड़फोड़ की गई और कर्मचारी के साथ मारपीट की। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना कवर्धा में अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(3), 324(2) के तहत मामला दर्ज हुआ है। मुख्य आरोपी हरिश साहू पिता सुदर्शन साहू निवासी ग्राम खैरबना कला को हिरासत में लिया गया है। अन्य संभावित आरोपियों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने कहा इस तरह की अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई होगी।