ब्लाइंड मर्डर का सदर पुलिस ने किया खुलासा:आरोपी और मृतक दोनों ही गे, संबंध बनाने गए थे जंगल, बहस में चली गई जान

20 नवंबर को हुए कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्लाइंड मर्डर का सदर थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक भाटखेड़ा निवासी लालानाथ पुत्र मांगूनाथ और आरोपी दोनों ही गे थे। घटना वाले दिन दोनों संबंध बनाने के लिए बेड़च नदी किनारे रेलवे ट्रैक के पास जंगल में गए थे। वहीं किसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और आरोपी ने गुस्से में आकर लालानाथ की हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ भी पहले भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाने में भी एक हत्या का मामला दर्ज है। लापता होने के बाद परिजनों ने रातभर की तलाश शुरू की सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि 19 नवंबर को गंगरार थाना क्षेत्र के भाटखेड़ा निवासी 35 साल के लालानाथ पुत्र मांगूनाथ घर से निकला था। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। मोबाइल की आखिरी लोकेशन चित्तौड़गढ़ शहर के नेहरू गार्डन की मिली, जिसके बाद परिवार उसे खोजते खोजते बेड़च नदी किनारे रेलवे ट्रैक क्षेत्र तक पहुंच गया। नदी किनारे जंगल में मिली बाइक और अंदर मिली लाश परिजनों को सबसे पहले लालानाथ की बाइक झाड़ियों के पास खड़ी मिली। शक गहराया तो वे अंदर जंगल की ओर बढ़े। थोड़ी ही दूरी पर लालानाथ की लाश पड़ी थी। यह क्षेत्र कोतवाली थाना सीमा में आता था, इसलिए मामला वहीं दर्ज हुआ। शुरूआती जांच गंगरार थानाधिकारी डीपी दाधीच कर रहे थे, लेकिन बाद में केस की पूरी जिम्मेदारी सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह को सौंप दी गई। जांच में साइबर टीम की भी मदद ली गई। सीसीटीवी फुटेज से अहमदाबाद निवासी महेंद्र व्यास आया सामने पुलिस ने पूरे शहर के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उसी में एक युवक महेंद्र पुत्र मांगीलाल व्यास सामने आया, जो अहमदाबाद का रहने वाला है। जांच में सामने आया कि, घटना के तुरंत बाद वह जोधपुर चला गया था। इस आधार पर पुलिस टीम जोधपुर पहुंची और वहां उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। जोधपुर से मिली सूचना, रेलवे स्टेशन के पास मिला आरोपी मंगलवार को पुलिस को किसी व्यक्ति ने फोन कर बताया कि आरोपी जोधपुर में ही आसपास घूम रहा है। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस फिर जोधपुर पहुंची। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के पास तलाश की गई। काफी देर की कोशिश के बाद आरोपी महेंद्र व्यास रेलवे स्टेशन के आसपास घूमता हुआ मिल गया। पुलिस ने उसे तुरंत डिटेन कर लिया और चित्तौड़गढ़ ले आई। नेहरू गार्डन में हुई मुलाकात, फिर रात में हुई वारदात पूछताछ में आरोपी ने पूरी घटना स्वीकार की। उसने बताया कि 19 नवंबर को वह नेहरू गार्डन में बैठा था। उसी दौरान वहां लालानाथ भी आया। दोनों एक-दूसरे को पहले नहीं जानते थे, लेकिन बातचीत में उनका परिचय हुआ। दोनों ही गे थे, इसलिए वे संबंध बनाने के लिए बेड़च नदी किनारे रेलवे ट्रैक के पास जंगल में चले गए। बहस के बाद गुस्से में आकर गला घोंटकर की हत्या जंगल में किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। बहस बढ़ी तो आरोपी ने गुस्से में आकर लालानाथ का गला घोंट दिया। हत्या करने के बाद वह तुरंत वहां से भाग गया और अगले ही दिन जोधपुर पहुंच गया ताकि पुलिस से बच सके। भीलवाड़ा में पहले भी महिला का मर्डर कर चुका आरोपी आरोपी ने पूछताछ में एक और चौंकाने वाली बात बताई कि वह अहमदाबाद का रहने वाला जरूर है, लेकिन करीब 5 साल पहले भीलवाड़ा में रहता था। उसका कैटरर्स और ट्रैवल का काम है। जिसके चलते वह भीलवाड़ा आता जाता रहता था। वहां उसकी एक महिला से परिचय हुआ था, जिसका बाद में उसने हत्या की थी। उस मामले में रायपुर थाने ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। यह मामला साल 2020 का है। आरोपी 2021 में जमानत पर बाहर आ गया, लेकिन इसके बाद वह कोर्ट में पेशी पर नहीं गया। गिरफ्तारी वारंट जारी, मोबाइल नहीं रखता था ताकि लोकेशन न मिले पेशी पर नहीं जाने के कारण आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया था। पुलिस से बचने के लिए वह जगह-जगह भटकता रहा। जमानत के बाद से उसने मोबाइल रखना भी बंद कर दिया, ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न की जा सके। करीब दो से तीन महीने पहले वह चित्तौड़गढ़ आया और तब से रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के आसपास रहता था। शादीशुदा है आरोपी, लेकिन 16 साल से पत्नी से अलग रहता है पुलिस ने बताया कि आरोपी शादीशुदा है, लेकिन पिछले 16 साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहा है। दोनों के बीच तलाक का केस भी चल रहा है। आरोपी की जिंदगी काफी समय से अस्थिर चल रही थी और वह जगह बदल-बदलकर अपनी फरारी काट रहा था। पुलिस ने तकनीकी और जांच से हल किया ब्लाइंड मर्डर सदर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन, पूछताछ और जांच की मदद से इस ब्लाइंड मर्डर को सुलझाया। हत्या की वजह को लेकर शुरू में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन पुलिस की लगातार कोशिशों और त्वरित कार्रवाई से मामला सुलझ गया। आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *