अमृतसर| ब्लूम बुटीक होटल, बी ब्लॉक, रणजीत एवेन्यू अमृतसर में लाइफस्टाइल एग्जिबिशन शुरू हुई। कॉटन फैब में हर उम्र-वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास है। यहां लगे 35 स्टॉल्स में कॉटन व सिल्क का रनिंग फैब्रिक और कुर्तियां, डिजाइनर सूट्स और साड़ियों की बड़ी रेंज है। इनके अलावा यहां असेसरीज, अलग-अलग तरह की डिजाइनर जूलरी, प्लेन और ऑक्साडाइज्ड सिल्वर ज्वैलरी भी है। वहीं होम डेकोर में कलरफुल कॉटन बैडशीट्स कस्टमर्स के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कोटा डोरिया राजस्थान का ट्रेडिशनल फैब्रिक है, जो गर्ल्स के बीच काफी पॉपलुर है। इस पर हैंड ब्लॉक प्रिंट, सेल्फ डिजाइन और खासतौर से गोटापत्ती का काम इसे बेहद बना देता है। वही आंध्र प्रदेश के कलमकारी वर्क में ड्रेस और सूट का मटीरियल भी यहां मौजूद हैं। पैटर्न की बात करें तो यह कुर्तियां ए लाइन, फ्रंट ओपन, अनारकली, लॉन्ग लेंथ और स्ट्रेट फिट की ऑप्शंस है।