बलौदाबाजार| सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के गार्डन चौक में हुए एक गंभीर मारपीट के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी टेकराम धु्रव उर्फ भोला धु्रव (23) निवासी सिविल लाइन बलौदाबाजार को गिरफ्तार किया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार घटना 18 अप्रैल की रात 10.15 बजे की है, जब शहर के सिविल लाइन निवासी प्रार्थी शंकर यादव गार्डन चौक में खड़ा था। तभी मौके पर पहले से मौजूद आरोपी टेकराम धु्रव ने पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थी को देखकर गाली-गलौज करते हुए आवेश में आकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने प्रार्थी पर हाथ मुक्का और धारदार ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे प्रार्थी के गले, चेहरे, पेट और आंख के नीचे गंभीर चोटें आईं। प्रार्थी की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने पुराने विवाद की बात को स्वीकारते हुए मारपीट करने की बात कबूल की है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहॉ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।