जालंधर| एसडी लिटिल स्टार स्कूल में ब्लैकआउट के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया। स्कूल की पुरानी स्टूडेंट भूमि ने बच्चों को वॉर के समय सावधानियां बरतने के तरीके बताए। स्कूल प्रिंसिपल सुषमा अरोड़ा ने बच्चों को आपातकालीन स्थिति में एक-दूसरे की मदद करने को कहा। सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ ने भगवान के आगे प्रार्थना की कि आपातकालीन स्थिति न ही आए।