ब्लॉक के हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में छमाही परीक्षा शुरू

डौंडी| गुरुवार से डौंडी ब्लॉक के हाई तथा हायर सेकेंडरी स्कूलों में छमाही परीक्षा प्रारंभ हो गई। बालक स्कूल परीक्षा केंद्र में पहला पाली में आठ व दूसरे पाली में दो बच्चे अनुपस्थित रहे। पहले पाली में नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षा 10 से 1 बजे तक और दूसरे पाली में 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1 से 4 बजे तक हुई। प्राचार्य तिवारी ने बताया की परीक्षा अर्धवार्षिक परीक्षा संचालन करने के लिए 6 कमरों में बैठक व्यवस्था दिया गया है, जहां पर शांतिपूर्वक परीक्षा का संचालन हो रहा है। पहले दिन नवमी में 92 बच्चे उपस्थित हुए और 5 अनुपस्थित रहे। इसी तरह 11वीं में 95 बच्चे उपस्थित थे और 3 अनुपस्थिति। दसवीं कक्षा में 91 परीक्षार्थी उपस्थित हुए 1 अनुपस्थित थे। 12 वीं में 95 छात्र उपस्थित हुए 1 अनुपस्थित रहे विकास खंड शिक्षा अधिकारी जेएस भारद्वाज ने बताया कि अर्धवार्षिक परीक्षा 26 केंद्र में चल रही है। डौंडी. बालक स्कूल में परीक्षा देते बच्चे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *