राजनांदगांव| ग्राम भंवरमरा में एक व दो फरवरी को दो दिवसीय जस गायन व झांकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। गांव के हिमाचल साहू ने बताया कि जय मां शीतला सेवा भजन मंडली व समस्त ग्राम वासियों द्वारा के शनिवार व रविवार को दो दिवसीय जस गायन, झांकी स्पर्धा रखी गई है। उक्त प्रतियोगिता में प्रसिद्ध मंडलियों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।