भक्तों को दर्शन दे गई रे एक छोटी सी कन्या…:महिलाओं ने अष्टमी और कंजक पूजन किया

भास्कर न्यूज | लुधियाना नवरात्र के इस पवित्र अवसर पर दुगरी में स्त्री सत्संग मंडली द्वारा अष्टमी पूजन की धूम रही। इस मौके पर महिलाओं ने मां भगवती का गुणगान किया और कंजक पूजन के माध्यम से श्रद्धा और भक्ति का अद्वितीय प्रदर्शन किया। हर साल दुगरी की महिला मंडल की महिलाएं नवरात्र के 7 दिन मां के भजनों का आयोजन करती हैं और आठवें दिन कंजक पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। इस वर्ष भी महिला मंडल ने मिलकर कंजक के लिए विभिन्न प्रकार के उपहारों की व्यवस्था की, जो कन्याओं को श्रद्धा से भेंट किए गए। इस अवसर पर धीरा मेहरा व पवनीत कौर ने बताया कि मां भगवती की पूजा में महिला ने कन्याओं को गिफ्ट भेंट किए। महिलाओं द्वारा “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भगतों को दर्शन दे गई रे एक छोटी सी कन्या जैसी भेंटें गाई। इस मौके पर सभी ने मां की भेंटों पर समर्पण भाव से नृत्य भी किया। इस आयोजन में चेरी ने छोटे-छोटे कंजकों को लंच बॉक्स और पानी की बोतलें वितरित की। इस दौरान जय माता दी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। सभी कंजकोंने लाल चुनरी पहनकर और महिलाएं आशीर्वाद देकर मां भगवती के चरणों में समर्पण किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *