भगत सिंह की जयंती पर नशा मुक्त पंजाब का संकल्प:कपूरथला में प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन, शहीद के सपने साकार करने का प्रण

कपूरथला में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। भगत सिंह यूथ क्लब के सदस्यों ने शहीद भगत सिंह चौक पर उनकी प्रतिमा का जलाभिषेक कर पुष्पमालाएं अर्पित कीं। इस दौरान युवाओं ने पंजाब को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। क्लब के सदस्यों ने युवाओं को भगत सिंह की सोच पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। क्लब के सदस्यों ने पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बचाने और नशे को जड़ से खत्म करने में सहयोग देने का संकल्प लिया। साथ ही, शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए भी प्रयास करने का प्रण लिया गया। शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया भगत सिंह यूथ क्लब के प्रधान विशाल राजपूत की अध्यक्षता में शहीद भगत सिंह चौक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। समाज से कुरीतियों को मिटाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है विशाल राजपूत ने कहा कि युवाओं को केवल शहीदों को पुष्पमालाएं अर्पित करने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उनकी सोच से आगे बढ़कर समाज की कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। समाज से कुरीतियों को मिटाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के प्रधान विशाल राजपूत, पूर्व प्रधान रिंकू कालिया, क्लब के चेयरमैन गुरमुख सिंह ढोढ, अरुण खोसला, अमनदीप गोल्डी, सनी चीमा, हैप्पी, नवीन कौडा, दीपक लकी, सतविंदर भाटिया, दीपक हंस, रवि, दीपू, वरिंदर, बब्बू पंडित और संदीप कश्यप सहित कई सदस्य मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *