भगवत शरण की जयंती पर दिव्यांगजनों को दिया जाएगा निःशुल्क उपकरण

भगवत शरण की जयंती पर दिव्यांगजनों को दिया जाएगा निःशुल्क उपकरण
13 अप्रैल को नर्मदे हर सेवा न्यास में आयोजित होगा शिविर
अनूपपुर।
जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के द्वारा 13 अप्रैल 2025 को स्व. भगवत शरण माथुर के जयंती के अवसर पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा दिव्यांगजनों के परीक्षण एवं उन्हें सहायक उपकरण नि:शुल्क वितरण रेवा धाम बराती न्यास मुख्यालय अमरकंटक में किया जाएगा। आयोजन को लेकर श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के अध्यक्ष मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा रामलाल रौतेल ने बताया कि श्री नर्मदे हर सेवा न्यास अमरकंटक के संस्थापक अध्यक्ष स्व. भगवत शरण माथुर जयंती के अवसर पर न्यासा मुख्यालय अमरकंटक में 13 अप्रैल 2025 को स्वास्थ्य शिविर के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है स्वास्थ्य शिविर में प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएगी साथ ही निःशुल्क दावों तथा दिव्यांगजनों के परीक्षण और उन्हें सहायक उपकरण प्रदान किया जाएगा। दिव्यांगजनों से सामाजिक न्याय विभाग ने अपील किया है कि वह शिविर में अपना यूडी आईडी कार्ड आय प्रमाण पत्र और आधार कार्ड आवश्यक रूप से लेकर उपस्थित हो और इस शिविर का अधिक से अधिक लोग लाभ प्राप्त करें। शिविर का आयोजन 13 अप्रैल 2025  को प्रातः 9ः00 बजे से शाम 5रू00 बजे तक किया जाएगा ।इस आयोजन में श्री रौतेल ने भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारियों  तथा जिले की आम जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने तथा शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *