सिटी रिपोर्टर | रांची जैन धर्मावलंबियों द्वारा भारत में चौबीसवें तीर्थंकर वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर की जयंती 10 अप्रैल को मनाई जाएगी। रांची में जैन समाज द्वारा महावीर जंयती के दिन कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री दिगंबर जैन पंचायत के उपाध्यक्ष प्रदीप बाकलीवाल और प्रवक्ता राकेश कासलीवाल ने बताया कि विशेष सभा में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। प्रातःकालीन अभिषेक प्रातः 5.30 बजे उसके बाद श्रीजी की शोभा यात्रा 7.30 बजे दिगंबर जैन मंदिर अपर बाजार से निकल कर कार्ट सराय रोड, गाड़ीखाना, हरमू रोड होते हुए रातू रोड वासुपूज्य जिनालय जाएगी। वहां श्रीजी की शांतिधारा और अभिषेक होगा। शोभायात्रा वापस किशोरी सिंह यादव चौक होते हुए मैकी रोड, गांधी चौक, शहीद चौक मेन रोड राधेश्याम गली लेक रोड होते हुए पुनः जैन मंदिर अपर बाजार पहुंचेगी। महावीर जयंती के दिन शाम 6 बजे भव्य आरती के बाद जैन महिला जागृति और जैन युवा जागृति द्वारा भगवान महावीर की जीवनी पर आधारित त्रिदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इनमें 8 अप्रैल को सुबह 10 बजे रतनलाल स्कूल और शाम 7 बजे आरती के बाद आओ खेल खेल में जाने महावीर को और 9 अप्रैल को शाम 7 बजे जन्म की पूर्व संध्या पर रांची नगर में मंगलाचार, नृत्य और महाआरती कार्यक्रम होंगे। इस वर्ष महावीर जयंती के पहले अपर बाजार जैन मंदिर को विशेष रूप से रंग-रोगन कर नया रूप दिया गया है। वर्तमान कार्यकारिणी समिति ने संवत् 2082 की महावीर जयंती में विशेष झांकी के साथ शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया है।