भास्कर न्यूज | लुधियाना मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के अवतार दिवस के उपलक्ष्य में श्री सनातन धर्म महोत्सव कमेटी की ओर से 97वीं शोभायात्रा महामंडलेश्वर स्वामी वेद भारती महाराज के आशीर्वाद से श्रीराम लीला मैदान से धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा से पूर्व श्री सीता माता मंदिर दरेसी में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। मंदिर में आयोजित समारोह में महंत नारायण पुरी, भाई दविंदर सूद, स्वामी अमिता भारती, स्वामी सुमेधा भारती, पंडित अजय वशिष्ठ, पंडित दीपक वशिष्ठ, विधायक मदन लाल बग्गा, विधायक अशोक पराशर पप्पी, जिला कांग्रेस प्रधान संजय तलवाड़, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, शाम सुंदर मल्होत्रा, पूर्व मेयर बलकार संधू, राजिंदर सिंह बसंत, नीरज वर्मा, चंद्रकांत चड्डा, उमादत्त शर्मा, विजय दानव का कमेटी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कमेटी चेयरमैन मदन लाल चोपड़ा, प्रधान कुलभूषण मलिक की अध्यक्षता में ध्वजारोहण की रस्म श्रीराम शरणम् दरेसी के प्रमुख भाई दविंदर सूद, भगवान श्रीराम के चांदी के रथ का उद्घाटन विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा व ज्योति प्रचंड विधायक अशोक पराशर पप्पी ने करके शोभायात्रा का शुभारंभ किया। श्री रामलीला दरेसी मैदान से शुरू होकर यह शोभायात्रा प्रताप बाजार, गिरिजाघर चौक, चौड़ा बाजार, डिवीजन नंबर 3, ख्वाजा कोठी चौक से हरिदेव मंदिर में महाआरती के साथ संपन्न हुई। शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र प्रभु श्री राम का चांदी का रथ था जिसे भजन संकीर्तन करते हुए भक्तजन नंगे पांव खींच रहे थे। इस मौके चेयरमैन मदन लाल चोपड़ा, प्रधान कुलभूषण मलिक, महामंत्री अश्वनी चोपड़ा, कमल बस्सी, दिनेश मरवाहा, सुरेश सलूजा, सुभाष चोपड़ा, भरत मलिक, संदीप मरवाहा, नवीन मनचंदा, नीरज पराशर, राजेश शर्मा, बबली शर्मा आदि उपस्थित रहे।