भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर 3 करोड़ के फंड से होंगे विकास कार्य

अमृतसर| भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर तीर्थ में होने वाले विकास कार्यों पर तीन करोड़ खर्च होंगे। इसी को लेकर जिला पुलिस प्रशासन और टूरिज्म मंत्री, टूरिज्म विभाग समेत वाल्मीकि समाज के नेताओं के साथ बैठक हुई। जिसमें वाल्मीकि तीर्थ में होने वाले विकास कार्यों के वारे बातचीत की गई। इस मौके पर टूरिज्म मंत्री ने अपने विभाग को कहा कि भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव से पहले पहले तीर्थ के विकास कार्यों पर तीन करोड रुपये खर्च होंगे। इसमें तीर्थ के खराब साउंड सिस्टम, सरोवर के फिल्टर को ठीक कराने, पत्थरों की मुरम्मत, लाइटिंग समेत कई कार्य होने है। इस मौके पर समाज के नेता शशि गिल, करण मट्टू, सुरिंदर टोना, सुमित बाली, सन्नी दान, पवन द्रविड, ओम प्रकाश गब्बर समेत समाज के कई नेता शामिल हुए। इस मौके पर बिजली मंत्री हरभजन सिंह, डीसी साक्षी साहनी, देहाती एसएसपी, पुलिस कमिश्नर समेत कई जिला अधिकारी मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *