रांची | श्री राम मंदिर कमेटी हटिया रेलवे कॉलोनी के बी टाइप स्थित श्रीराम मंदिर में पांच दिवसीय श्रीरामनवमी महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को एकादशी के दिन सुबह 9.30 बजे पूजा की गई। शाम 6.30 बजे श्री सीता राम पत्ताभिषेकम के बाद मंत्र पुष्पम् का आयोजन किया गया। डांस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। अध्यक्ष कृष्णा राव ने बताया कि 9 अप्रैल को तिरुवेदी महोत्सव में भगवान को नगर भ्रमण कराया जाएगा।