भगवान श्री महावीर स्वामी जिनालय का वार्षिक ध्वजारोहण धूमधाम से मनाया

भास्कर न्यूज| लुधियाना भगवान श्री महावीर स्वामी जिनालय वर्धमान वाटिका हंबड़ा रोड में बुधवार को वार्षिक ध्वजारोहण समारोह का आयोजन पूरी श्रद्धा भाव से किया गया। इस दौरान भारी संख्या में शामिल होकर श्रावक ध्वजारोहण महोत्सव के साक्षी बने। वर्तमान वल्लभ गच्छाधिति आचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीश्वर महाराज की आज्ञानुवर्तिनी शांत स्वभावी साध्वी संपत महाराज की सुशिष्या एवं सरलमना साध्वी चंद्रयशा महाराज, प्रवचनदक्षा साध्वी पुनीतयशा महाराज आदि ठाणा की पावन निश्रा में मार्गशीर्ष शुदि एकादशी मौन एकादशी के दिन आयोजित इस ध्वजारोहण महोत्सव में सुबह 7 बजे स्नात्र पूजा पढ़ाई गई। इसके पश्चात सत्तरभेदी पूजा का आयोजन हुआ। पूजन को पूर्ण विधि विधान से श्री शांतिनाथ पूजा मंडल के सदस्यों ने सम्पन्न करवाया। वहीं, मंदिर के शिखर पर पूर्ण मंत्रोच्चारण एवं शंखनाद के साथ ध्वजारोहण किया गया। जिसका लाभ चुनीलाल शांतिदास जैन दुग्गड़ परिवार श्रीपाल जैन, विद्यावंती जैन के वंशज नवीन कुमार, डिक्की जैन, भारत भूषण जैन भारती, बबिता जैन, राजेश जैन व अल्का जैन नवीन भारत एक्सपोर्ट वालों ने लिया। भगवान श्री महावीर स्वामी जैन श्वेतांबर मंदिर समिति वर्धमान वाटिका द्वारा इस दौरान उपस्थित श्रावकों के लिए गौतम प्रसादी का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर श्री आत्मानंद जैन सभा के कार्यकारी अध्य्क्ष गुलशन जैन गिरनार, अध्य्क्ष भारत भूषण जैन भारती, मुकेश जैन आर्मी, संजीव जैन टोनी, नरिंदर जैन निंदी, संजीव जैन बबला, अनिल जैन, संजीव जैन दुग्गड़, किरण जैन सीएचई, अभिषेक जैन, कपिल जैन केपी, दविंदर जैन, राजेश जैन, नवीन जैन आदि मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *