भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रमों का हुआ आगाज:रन फॉर विकसित राजस्थान में दौड़ लगाते दिखे जिला स्तरीय अधिकारी

राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के एक वर्ष के कार्यक्रमों का आगाज गुरुवार सुबह रन फॉर विकसित राजस्थान के साथ हुआ। इस दौड़ को जिला कलेक्टर शुभम चौधरी‌ और SP ममता गुप्ता ने इंदिरा मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी और स्टूडेंट्स और नागरिक शामिल हुए। रन फॉर विकसित राजस्थान को गुरुवार को जिला कलेक्टर शुभम चौधरी‌ और SP ममता गुप्ता ने इंदिरा मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ इंदिरा मैदान से रवाना होकर कलेक्ट्रेट से होते हुए पुलिस लाईन पर पहुंची।‌ यहां पहुंचकर रन फॉर विकसित राजस्थान का समापन किया गया। रन‌ के दौरान‌ कई रोचक नजारे भी देखने को मिले। रन के दौरान जिला स्तरीय अधिकारी एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड, राजस्थान पुलिस व आरएसी के जवान, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में लोग एक साथ दौड़ लगाते हुए दिखाई दिखे। इस दौरान सवाई माधोपुर ADM धारा सिंह मीणा , SDM अनूप सिंह, CMHO धर्मसिंह मीणा, ASP रामकुमार कस्वां, DSP राजेन्द्र सिंह रावत, जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी,‌ कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर गुरुवार से रविवार तक जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *