दो दिन से भारी बारिश के बाद पहड़ों भारी बर्फबारी शुरू हो गई। भरमौर के जनजातीय क्षेत्र में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। जहां कड़ाके की ठंड हो गई है। कई इलाकों फसलों को नुकसान हुआ है। भारी हिमपात से भेड़पालक ऊंचे पहाड़ों में फंस गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में तीन दिन तक भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था। इसके तहत आज सुबह करीब 4 बजे से ही बारिश शुरू हो गई। निचले इलाकों में बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ गिर रही है। भरमौर क्षेत्र को जोड़ने वाले दर्रों पर हिमपात मणिमहेश, कुगति और कंवारसी सहित पहाड़ी इलाकों में 6 इंच तक हिमपात दर्ज किया गया है। मणिमहेश डल झील पर भी भारी बर्फबारी हुई। भरमौर क्षेत्र को कांगड़ा और लाहौल से जोड़ने वाले दर्रों पर भी भारी हिमपात की सूचना है। फसलों को नुकसान बर्फबारी के चलते निचले क्षेत्रों की ओर जा रहे कई भेड़ पालक पहाड़ों में फंस गए हैं। ये भेड़ पालक जालसू और इंद्रहार पास से होकर कांगड़ा की तरफ जाते हैं। पिछले दो दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी से जहां कड़ाके की ठंड बढ़ी है, वहीं खेतों में खड़ी फसलें भी खराब हो गई हैं।