राजनांदगांव| श्री ज्योत जंवारा जस झांकी एवं फाग मंडली एवं समस्त ग्रामवासी भर्रेगांव के तत्वावधान में 22 एवं 23 मार्च को दो दिवसीय फाग गायन व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। झांकी वर्ग और गायन पक्ष में पुरस्कार रखे गए हैं। इसके अलावा आकर्षक पुरस्कार के साथ मंचस्थ मंडलियों को सम्मानित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य देवकुमारी साहू, अंगेश्वर देशमुख, जनपद सदस्य मेघराज चंद्राकर, लक्ष्मी बंजारे सरपंच ग्राम पंचायत भर्रेगांव, लक्की चंद्राकर उपसरपंच ग्राम पंचायत भर्रेगांव होंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि महापौर मधुसूदन यादव, अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष प्रतिमा पप्पू चंद्राकर, विशेष अतिथि मनोज साहू मेघराज साहू रोहित चंद्राकर आदि होंगे।