भास्कर न्यूज |अमृतसर भवन्स एसएल पब्लिक स्कूल में बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर गायत्री हवन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की निर्देशिका डॉ. अनीता भल्ला और प्रिंसिपल सोनिया सहदेव शामिल हुईं। स्कूल के स्टूडेंट्स ने 108 बार गायत्री मंत्र का जाप किया। सरस्वती मां के भजन से माहौल भक्तिमय हो गया। डॉ. अनीता भल्ला ने बोर्ड की परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी। वहीं उन्होंने सीबीएसई के दिशा-निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया। परीक्षा संचालन के लिए टीम को संगठित तरीके से काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट को अपनी बुद्धि शुद्ध करने और सही मार्ग पर चलने के लिए भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए। हवन का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।