लुधियाना| तख्त सचखंड श्री हजूर अबिचलनगर साहिब, नांदेड़ के हजूरी रागी भाई जतिंदर सिंह जवद्दी टकसाल पधारे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर केंद्रीय तीर्थ गुरुद्वारा गुर्गियान प्रकाश में, वर्तमान प्रमुख संत बाबा अमीर सिंह जी ने उनका स्वागत किया। बाबा जी ने सिंह साहिब संत बाबा कुलवंत सिंह जी जत्थेदार साहिब की कुशलक्षेम पूछी व उनके स्वास्थ्य, उनकी पथ प्रदर्शक सोच व भविष्योन्मुखी रचनात्मक गतिविधियों पर आशीर्वाद व्यक्त किया। बाबा जी ने सिंह साहिब जी की लंबी उम्र और कल्याण की प्रार्थना करते हुए उन्हें श्रद्धा अर्पित की।