भवनाथपुर | भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व शनिवार को पूरे उत्साह और परंपरा के साथ मनाया गया। अहले सुबह बहनों ने स्नान कर विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की और भाइयों की लंबी उम्र एवं सुख-समृद्धि की कामना की।इसके बाद बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। तिलक और आरती के साथ राखी बांधने की रस्म पूरी हुई और बहनों ने भाइयों को मिठाई खिलाई। इस दौरान भाइयों ने बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया। विवाहित बहनें भी अपने ससुराल से मायके पहुंचीं और भाइयों को राखी बांधकर रिश्तों के इस पवित्र बंधन को और मजबूत किया। गढ़वा| अग्रवाल परिवार के तत्वावधान में जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी वितरण किया। इस अवसर पर अग्रवाल परिवार के लोगों ने कहा कि यह आयोजन लगातार 85वें सप्ताह आयोजित किया गया।जो परिवार की निःस्वार्थ सेवा भावना को दर्शाता है। खास बात यह रही कि इस बार यह आयोजन रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हुआ। जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई। इस अवसर पर विनय कश्यप, सोनू केशरी, हर्ष अग्रवाल, मानस अग्रवाल, तेजस अग्रवाल, अथर्व अग्रवाल सहित अग्रवाल परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।