भास्कर न्यूज| अमृतसर भाजपा ने बीते दिनों निगम चुनाव को लेकर गारंटियां लागू करते समय आप पार्टी पर प्रदेश को लूटने-खसूने का आरोप लगाया था। जिस पर वेस्ट हलका के विधायक डॉ. जसबीर सिंह संधू ने पलटवार किया है कि बीजेपी वाले बताएं पिछले 10 सालों से सेंटर में उनकी सरकार है। पंजाब व गुरुनगरी के लिए क्या किया, यह बताएं। गुजरात व भाजपा शासित राज्यों में मेट्रो ला रहे। अब निगम चुनाव में हार दिखने लगी तो मेट्रो प्रोजेक्ट शुरू कराने की याद आ रही है। चुनावों पहले ये लोग शहर में दिखते तक नहीं हैं। 10 सालों तक बीजेपी का मेयर रहा है, गुरुनगरी के लिए कूड़ा डंप बना गए लेकिन विकास कार्य कोई नहीं कराया। आप ने जो काम करवाया वो सबके सामने है। इन लोगों ने बीआरटीएस बंद कराई थी, लेकिन आप ने शुरू कराया। ट्रॉयल चल रहा और आने वाले दिनों में सभी रुटों पर लोगों का इसका फायदा भी मिलेगा।