तुस्मा | भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर ग्राम पंचायत तुस्मा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा की। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच कमल प्रसाद पटेल सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। सभा में डॉ. मुखर्जी के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि वे प्रखर राष्ट्रवादी, शिक्षाविद्, विचारक और दूरदर्शी नेता थे। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए प्राणों की आहुति दी। एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा देकर उन्होंने जम्मू-कश्मीर में एक राष्ट्र, एक विधान की नींव रखी। पूर्व सरपंच कमल प्रसाद पटेल ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने भारतीय राजनीति में सच्चे राष्ट्रवाद की नई धारा शुरू की। आज जो एक भारत की संकल्पना साकार हो रही है, वह उनके बलिदान का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हमें उनके आदर्शों को अपनाकर देश और समाज की सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. मुखर्जी की जीवनी और कार्यों पर आधारित साहित्य का वितरण किया गया। अंत में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में ईश्वर पटेल, भूपेंद्र पटेल, पुनि राम साहू, दूजा प्रधान, राजेश श्रीवास, राम कृपाल पटेल, रामकिशुन साहू, सुंदर साहू और सालिक राम पटेल उपस्थित रहे।


