भास्कर न्यूज |लुधियाना शिरोमणि अकाली दल शहरी ने आगामी निगम चुनाव के मद्देनजर अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई नए चेहरे और प्रमुख राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी शामिल किए गए हैं। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, हीरा सिंह गाबरिया, शरणजीत सिंह ढिल्लों, रणजीत सिंह ढिल्लों और शहरी अध्यक्ष भूपिंदर सिंह भिंडा की अगुवाई में एक परोपकार बैठक का आयोजन किया। इसमें पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। इस दौरान यह भी बताया गया कि मनतार सिंह बराड़ और एसआर कलेर को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है, जो चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे और उम्मीदवारों के चयन में सहयोग करेंगे। भूपिंदर सिंह भिंदाको पश्चिमी हलके के तहत वार्ड-60 से उम्मीदवार घोषित किया। भाजपा छोड़कर अकाली दल में शामिल हुए मनप्रीत सिंह को सेंट्रल हलके के तहत वार्ड-78 से उम्मीदवार के रूप में चुना गया है। आम आदमी पार्टी के लीगल सेल की संयुक्त सचिव अचला भनोट पत्नी एडवोकेट अमनदीप भनोट भी शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गईं हैं, जिन्हें वार्ड-61 से उम्मीदवार घोषित किया। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में वार्ड-04 से प्रेम कुमार बत्रा, वार्ड-15 से गगनदीप कौर, वार्ड-17 से रीता देवी, वार्ड-21 से गुरप्रीत कौर रितु और वार्ड-29 से कश्मीर कौर सहित कई अन्य उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल इस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और पार्टी ने चुनावी रणनीति को लेकर सभी जरूरी कदम उठा लिए हैं। पार्टी द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को अपने साथ जोड़ने की योजना और नई उम्मीदवारों की सूची से यह साफ जाहिर हो रहा है कि शिरोमणि अकाली दल निगम चुनाव में एक मजबूत चुनौती देने के लिए तैयार है। पार्टी ने यह भी कहा कि चुनावों में आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यप्रणाली को उजागर करने के लिए वे जल्द ही और अधिक घोषणाएं करेंगे। इस मौके पर पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता जैसे परोपकार सिंह घुम्मन, हरीश राय ढांडा, हरजिंदर सिंह बॉबी गरचा, गुरुमीत सिंह कुलार, कमल चेतली और जीवन धवन भी मौजूद थे, जिन्होंने इस चुनावी प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी मेहनत करने का संकल्प लिया है।