भाजपा विधायक के समर्थकों ने टोलकर्मियों को पीटा,तोड़फोड़ की:जितेंद्र गोठवाल का काफिला गुजर रहा था, कार पर बैरियर गिरने से हुआ विवाद

सवाई माधोपुर में रविवार को खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। समर्थकों ने टोक कर्मचारियों से मारपीट और नाके पर तोड़फोड़ की। यह पूरी घटना टोल नाके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना मलारना डूंगर के लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर भाड़ौती टोल नाके की है। जानकारी के मुताबिक खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल का काफिला भाड़ौती टोल नाके से निकल रहा था। इस दौरान विधायक की गाड़ी तो निकल गई, लेकिन काफिले में शामिल अन्य गाड़ियां निकलने लगी तो टोल का बैरियर एक कार पर गिर गया, जिससे कार में नुकसान हो गया। इसके बाद टोल कर्मियों और विधायक समर्थकों के बीच विवाद बढ़ गया। उस वक्त तो विधायक समर्थक यहां से निकल गए, लेकिन कुछ ही देर में दोपहर करीब 3 बजे आठ-दस गाड़ियों में सवार होकर वापस आए। टोल कर्मियों से गाली गलौज करने लगे और नाके पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान विधायक समर्थकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट भी की। 4 फोटोज में देखिए पूरा घटनाक्रम… मारपीट में 2 कर्मचारियों को आई चोट
तोड़फोड़ और मारपीट की घटना के दौरान विधायक भी मौके पर ही मौजूद थे, जो टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आ रहे हैं। मारपीट में 2 टोल कर्मी रमेश मीणा और धर्मेंद्र को चोट आई है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। विधायक समर्थक पुलिस की मौजूदगी में टोल कर्मियों से मारपीट करते रहे। विधायक बोले- टोलकर्मियों ने भतीजे और ड्राइवर से की मारपीट
खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल का कहना है कि वह अपने कार्यालय पर जनसुनवाई कर रहे थे। पत्नी, भतीजा और अन्य घरवाले लालसोट से सवाई माधोपुर आ रहे थे। इसी दौरान भाड़ौती टोल प्लाजा पर कार निकलने लगी तो एक व्यक्ति बोला कि यह जितेंद्र गोठवाल की गाड़ी है, जो बजरी खनन को लेकर विधानसभा में बोलता है। इसका आज इलाज कर दो, तो मेरे भतीजे और‌ ड्राइवर ने इसका विरोध किया। जिससे नाराज होकर टोलकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। इसी दौरान मेरे पीए को घटना की जानकारी दी गई तो कुछ समर्थक मौके पर पहुंच गए और मारपीट हुई। मैं भी घटनास्थल पर पहुंचा और समर्थकों को समझाकर वापस लेकर आया। बौंली थाने के हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान हो चुके हैं, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इनपुट- राशिद खान मलारना डूंगर।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *