भाजपा सरकार के एक वर्ष की विफलताओं कुशासन के खिलाफ कांग्रेस ने हल्ला बोला

भास्कर न्यूज | अंबागढ़ चौकी भाजपा सरकार के एक वर्ष की असफलताओं व कुशासन के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन रखकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान नवीन जिले में धान खरीदी निरंतर जारी रखने व धान खरीदी केन्द्रों की अव्यवस्थाओं व सोसायटी में धान बेचने में अन्नदाताओं की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर आवाज उठाई। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश व जिला कांग्रेस कमेटी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के मार्गदर्शन व जिला किसान कांग्रेस के अगुवाई में मंगलवार को जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नवीन जिले में धान खरीदी जारी रखने और किसानों को बारदाना, टोकन व भुगतान से जुड़ी समस्याओं के निराकरण तथा धान खरीदी केन्द्रों की अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी प्रदेश सीएम के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। धान खरीदी के मामले में सरकार फेल: मानिकपुरी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार धान खरीदी के मामले में पूरी तरह फेल है। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सरकार में आने के लिए किसानों को एकमुश्त 3100 रुपए देने का वायदा किया, लेकिन वादा निभा नहीं रही है। दूसरी ओर एमएसपी में 117 रुपए की बढ़ोतरी के बाद भी किसानों को 3217 रुपए का भुगतान नहीं किया जा रहा है। किसान परेशान हो रहे हैं। धान खरीदी शुरू नहीं हुई तो होगा 19 को चक्काजाम धान खरीदी निरंतर जारी रखने और किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर 6 दिसंबर को विधायक इन्द्रशाह मंडावी व जिलाध्यक्ष मानिकपुरी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय मोहला में चक्काजाम किया था। अब फिर सड़क में आने एवं उग्र आंदोलन की तैयारियों में जुटे हैं। जिले के सभी खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी शुरू नहीं की गई तो जिला मुख्यालय में 19 या 20 दिसंबर को चक्काजाम आंदोलन करेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *