भाजपा MLA ने खुद का विरोध करने हायरिंग की:युवक बोला-17 महीने के पैसे नहीं दिए, सुदामा कहकर बुलाया फिर भगाया, मीडिया प्रभारी बोले-सब झूठ

भिलाई के वैशाली नगर विधानसभा से भाजपा विधायक रिकेश सेन के खिलाफ उन्हीं के वार्ड के एक युवक ने 17 महीने का वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है। अली हुसैन सिद्दीकी ने इसकी लिखित शिकायत सहायक श्रम आयुक्त दुर्ग से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक से की है। युवक ने वीडियो जारी कर कहा है कि विधायक ने उन्हें सोशल मीडिया में उनका नेगेटिव प्रचार करने के लिए रखा था। 15 हजार रुपए प्रति महीने देने की बात हुई थी। जब उनसे पैसे मांगता तो कहते ‘अली मेरे सुदामा अभी तो विधायकी शुरू हुई है। रुपए मिल जाएंगे, लेकिन जब बकाया सैलरी मांगने गया तो विधायक ने कहा ये बात 15 लाख वाली बात की तरह जुमला थी।’ इन आरोपों पर विधायक रिकेश सेन के बाहर होने के चलते उनसे बात नहीं हो पाई। उनके मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा ने कहा कि युवक अली हुसैन सिद्दीकी की कही बातें पूरी तरह झूठी है। उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी। इंटरव्यू में बताई थी आलोचक हायर करने की बात बता दें कि भाजपा विधायक रिकेश सेन ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि ये विरोध करने वाले ही उन्हें आगे बढ़ाते हैं। इस दौरान उन्होंने एक बात कही कि बीच में मेरी आलोचना होना बंद हो गई थी तो वो टेंशन में आ गए थे। इसलिए उन्होंने एक लड़के को हायर किया। उसे 15000 रुपए महीने की नौकरी पर रखा सिर्फ उनकी आलोचना करने के लिए। विधायक ने आगे कहा था कि ऐसा करने पर शहर के जितने भी उनके विरोधी हैं उस लड़के से संपर्क करते हैं। वो लोग खुद सामने आकर विरोध नहीं करते हैं तो वो खुद उस लड़के को बताते हैं कि रिकेश के खिलाफ ये कमी है और उसे वो पोस्ट में डाले। प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर की शिकायत इसके बाद गौतम नगर सुपेला भिलाई निवासी अली हुसैन सिद्दीकी ने सहायक श्रम आयुक्त से लेकर देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है कि रिकेश सेन ने उन्हें आलोचना करने के लिए रखा था और जब वो पैसे मांगने गया तो उन्होंने उसे पैसे देने से मना कर दिया है। सुदामा बोलकर बुलाया और फिर भगा दिया अली हुसैन सिद्दीकी ने कहा कि रिकेश उनके बचपन के मित्र हैं। उन्होंने उनके लिए कई सारे काम किए हैं। उन्होंने उसे सुदामा बुलाया और कहा कि वो उसके लिए ये काम करे वो उसे 15 हजार रुपए महीने देंगे। 17 महीने तक बहानेबाजी करके वेतन नहीं दिया गया। युवक के मुताबिक, जब मीडिया में उनका ये बयान देखा तो वो पैसा मांगने पहुंचा तो उन्होंने कहा कोई वेतन नहीं देंगे। वो विधायक हैं जो करना है कर लो। अली हुसैन सिद्दीकी का कहना है कि 17 महीने का 2 लाख 55 हजार रुपए मेहनताना होता है, जो उसे दिलाया जाए। इनसे की लिखित शिकायत-

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *