भारतीय योग संस्थान की तरफ से सोमवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का पावन प्रकाश पर्व श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया। इसके तहत रणजीत एवेन्यू स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में समागम हुआ। गुलशन महाजन, सुनील कपूर, देवराज आदि की अगुवाई में हुए समागम में गुरु साहिब के जीवन दर्शन, सिद्धांतों और देश-कौम के लिए दी गई कुर्बानियों बारे विस्तार से जनकारी दी गई। महाजन ने कहा कि हरेक भारतीय का फर्ज बनता है कि वह गुरु साहिब के बताए रास्ते पर चले, क्योंकि गुरु साहिब और उनके परिवार के चलते ही आज हिंदू समाज बचा हुआ है।