भारतीय सेना ने मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को सम्मानित किया:एक्टर ने जताया आभार, कहा- बेहद खुश और गर्व महसूस कर रहा हूं

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल को आज सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान और सशस्त्र बलों के साथ उनके निरंतर जुड़ाव के लिए सम्मानित किया। दरअसल, मोहनलाल भारतीय ‘टेरिटोरियल आर्मी’ में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्राप्त करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय एक्टर हैं। हालांकि, मोहनलाल ने यह रैंक साल 2009 में एक्टर बनने के बाद हासिल की थी। इसके अलावा एक्टर ने भी एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, आज मुझे सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, PVSM, AVSM ने सेना मुख्यालय बुलाया, जहां सात सेना कमांडरों के सामने मुझे COAS प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में यह सम्मान पाकर मैं बहुत खुश और आभारी हूं। मैं इस सम्मान और हमेशा साथ देने के लिए जनरल उपेंद्र द्विवेदी, पूरी भारतीय सेना और अपनी मातृ इकाई टेरिटोरियल आर्मी का दिल से धन्यवाद करता हूं। मोहनलाल को फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए हिंदी सिनेमा के सबसे गौरवपूर्ण दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शॉल पहनाई और गोल्डन लोटस अवॉर्ड दिया था। इस दौरान मोहनलाल को स्टैंडिंग ओवेशन मिला। मोहनलाल ने केवल मलयालम ही नहीं, तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। 1980 के दशक में ‘मंजिल विरिंजा पूक्कल’ से करियर की शुरुआत करने वाले मोहनलाल ने लगभग 350 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। इससे पहले मोहनलाल को 5 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। वे पद्म भूषण और पद्मश्री से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के कारण उन्हें ‘द कम्प्लीट एक्टर’ की उपाधि दी गई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *