झारखंड बटालियन एनसीसी व 4/3 मारवाड़ी महाविद्यालय एनसीसी कंपनी ने शनिवार को करगिल विजय दिवस मोरहाबादी स्थित शहीद संकल्प शुक्ला स्मृति पार्क में मनाया। यह आयोजन समादेशी पदाधिकारी कर्नल संतोष कुमार व प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार के निर्देशन पर हुआ। लेफ्टिनेंट डॉ. अवध बिहारी महतो, नायब सूबेदार शमशीर व हवलदार गुमान सिंह रावत समेत 4/3 मारवाड़ी महाविद्यालय एनसीसी कंपनी के कैडेट शामिल थे। सेना के सम्मान में शहीद संकल्प शुक्ला की प्रतिमा व उसके आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। लेफ्टिनेंट डॉ. अवध बिहारी महतो ने कहा कि आज हम जो विजय दिवस मना रहे हैं वह हमारी भारतीय सेना के पराक्रम का परिणाम है। उन्होंने कहा कि देश के जवान ही हमारा अभिमान हैं। जवान, किसान व विज्ञान ही हमारा सम्मान हैं। उनकी वीरता की हम हमेशा करते गुणगान हैं। उनकी त्याग से ही हम करते उत्थान हैं। हमें इनपर गुमान है। इनके बल पर ही सुरक्षित हमारा हिंदुस्तान है। अमित कुमार सिंह ने विजय की गाथा अंग्रेजी में प्रस्तुत की। रैली निकाल शहीदों की बहादुरी के लगाए नारे कार्यक्रम के समापन में एक रैली शहीद संकल्प शुक्ला स्मृति पार्क से चिल्ड्रन पार्क तक शहीदों के सम्मान में नारे के साथ आरंभ हुई। पार्क के बाहर निकल कर कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंडर ऑफिसर आदित्य कुमार राम, अंडर ऑफिसर आलोक तिग्गा, कैडेट अमूल कच्छप, कॉर्पोरल अमित कुमार सिंह, कैडेट कुमार शानू, कैडेट पवन कुमार यादव व कैडेट रॉबिन तिर्की आदि ने अहम भूमिका निभाई। शहीद संकल्प शुक्ला की शहादत को किया याद मारवाड़ी महाविद्यालय पुरुष प्रभाग परिसर में करगिल विजय दिवस मनाया गया। वीर शहीदों के सम्मान में सभा की गई, जिसमें मारवाड़ी महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार, वरीय शिक्षक डॉ. सुमन चतुर्वेदी, डॉ. अभिषेक आर्यन व लेफ्टिनेंट डॉ. अवध बिहारी महतो शामिल थे। एनसीसी के पदाधिकारी व कैडेटों ने शहीदों के छायाचित्र के सामने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कॉर्पोरल अमित कुमार सिंह ने अंग्रेजी व कैडेट प्रतिभा कुमारी ने हिंदी में करगिल विजय दिवस की गाथा को अपने लफ्जों में बयां किया। कैडेटों ने सेना के शौर्य को प्रदर्शित करते पोस्टर का प्रदर्शन भी किया। डॉ. उमेश ने सेना के पराक्रम के बारे में बताया।