जालंधर| शनिवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर शहीद बाबू लाभ सिंह नगर के उमर अली की तरफ से सोमवार को फ्री पीजा बांटा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कोई बिजनेस स्ट्रैटजी नहीं, बल्कि सिर्फ क्रिकेट के एक फैन होने के नाते उनका योगदान है। जेपी नगर से 120 फुटी रोड की तरफ आर्या समाज मंदिर के सामने दो से शाम पांच बजे तक सब को फ्री पीजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत की जीत पर फ्री पीजा खिलाया था। तब 800 से ज्यादा लोगों को पीजा डिस्ट्रीब्यूट किया गया था।