भारत-पाक मैच कमाई पर बोले AAP नेता सौरभ भारद्वाज:पुलवामा हमले के 26 शहीद परिवारों में बांटे राशि; कहा- भाजपा झूठ फैला रही

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान मैच से हुई कमाई को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत-पाक मैच से लगभग 490 से 630 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। भारद्वाज ने मांग की कि अगर यह राशि पुलवामा हमले के 26 शहीद परिवारों को दी जाए, तो प्रत्येक परिवार को 19 से 25 करोड़ रुपए मिल सकते हैं। भारद्वाज ने केंद्र सरकार और बीसीसीआई/आईसीसी से एशिया कप के भारत-पाक मैचों से हुई कुल कमाई को पुलवामा हमले के पीड़ित परिवारों को दान करने की अपील की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि क्रिकेटरों की व्यक्तिगत दान से काम नहीं चलेगा, बल्कि पूरे आयोजन की कमाई को पीड़ितों तक पहुंचाना जरूरी है। भारद्वाज ने कहा कि बीसीसीआई और आईसीसी को अपने विज्ञापन, टिकट, और टीवी ब्रॉडकास्टिंग से मिले सारे पैसे पीड़ितों तक पहुंचाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यही सच्चा सम्मान और देशभक्ति होगी। भाजपा पर झूठ फैलाने का आरोप सौरभ भारद्वाज ने भाजपा नेताओं और मंत्रियों पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस सीरीज की शुरुआत में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान मोहसिन नकवी के साथ तस्वीर खिंचा रहे हैं और हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक और वीडियो अपलोड किया था, जिसमें एशिया कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, वह स्टेज पर पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नहीं मिला रहे, लेकिन जैसे ही वह स्टेज से उतरे दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाया। भारद्वाज ने कहा कि जनता यह तय कर सकती है कि भाजपा की स्क्रिप्ट से पहले क्या हुआ और बाद में क्या हुआ। इस बयान के साथ, सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाक मैच की कमाई को शहीद परिवारों को देने की मांग उठाकर एक नया राजनीतिक मुद्दा खड़ा कर दिया है। साथ ही, उन्होंने बीसीसीआई/आईसीसी से दान करने की अपील कर और भाजपा पर झूठ फैलाने का आरोप लगाकर विवाद को और बढ़ा दिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *