बीएसएफ ने अमृतसर-तरनतारन बॉर्डर पर 2 घटनाओं में 4 ड्रोन, 1 पिस्तौल और हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि 27 और 28 जुलाई को अमृतसर बीओपी पुल मोरां के पास 3 डीजेआई मॉविक ड्रोन, 1 पिस्तौल और 2 पैकेटों में 1 किलो हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ जवानों ने ड्रोनों को निष्क्रिय कर कब्जे में ले लिया है। वहीं, अन्य मामले में बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान के तहत तरनतारन के गांव डल के पास खेतों से 1 डीजेआई एयर ड्रोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ और पुलिस को सूचना मिली कि ड्रोन के जरिए डल गांव के नजदीक तस्करी की कोशिश हो रही है। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि बरामदगियां पाकिस्तान की तरफ से भारत में नशीले पदार्थ और हथियार भेजने की साजिशों को फिर से उजागर करती है। तस्कर ड्रोन के जरिए हेरोइन-हथियार भेजने की ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन बीएसएफ की मुस्तैदी से प्रयास बार-बार विफल हो रहे हैं।