भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीओपी दरिया मंसूर से बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक को घुसपैठ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। लोपोके थाना पुलिस ने बीएसएफ के इंस्पेक्टर पवन कुमार की शिकायत पर पाकिस्तान के गुजरांवाला जिला के मंडियाला वड़ैच गांव निवासी हुसनैन के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीएसएफ के इंस्पेक्टर के मुताबिक, आरोपी रविवार दोपहर को दरिया मंसूर के जरिए भारत में घुसा था, जिसे जवानों ने काबू कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पाकिस्तानी करंसी के 10-10 रुपए के 4 नोट और उसका शिनाख्ती कार्ड बरामद हुआ है। उधर, अदालत ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।