भारत में एपल का पांचवां ऑफिशियल रिटेल स्टोर खुला:नोएडा के DLF मॉल में मंथली किराया ₹45 लाख, आईफोन-आईपैड जैसे प्रोडक्ट्स मिलेंगे

एपल ने भारत में अपना पांचवां रिटेल स्टोर आज (11 दिसंबर) नोएडा के DLF मॉल ऑफ इंडिया में ओपन कर दिया है। यह दिल्ली NCR का दूसरा स्टोर है, दिल्ली में पहला स्टोर अप्रैल 2023 में खुला था। वहीं, 2025 में बेंगलुरु (2 सितंबर) और पुणे (4 सितंबर) के बाद एपल का भारत में यह तीसरा स्टोर ओपन हुआ है। CEO टिम कुक ने कहा था कि भारत में मुंबई-दिल्ली के अलावा 4 और स्टोर खोले जाएंगे। नोएडा स्टोर में आईफोन 17 सीरीज, M5-पावर्ड मैकबुक प्रो और 14 मैकबुक प्रो जैसे लेटेस्ट प्रोडक्ट्स मिलेंगे। कस्टमर्स नए फीचर्स ट्राई कर सकेंगे। स्पेशलिस्ट, क्रिएटिव्स, जीनियस और बिजनेस टीम्स एक्सपर्ट सपोर्ट देंगे। भारत में सबस महंगा स्टोर, मंथली किराया 45 लाख नोएडा का एपल का पांचवा रिटेल स्टोर भारत का सबसे महंगा स्टोर है। CRE मैट्रिक्स के सब-लीज डाक्यूमेंट्स से पता चला है कि, स्टोर का मंथली किराया लगभग 45.3 लाख रुपए है। एपल ने DLF मॉल ऑफ इंडिया के ग्राउंड फ्लोर पर 8,240 वर्ग फुट जगह ली है। लीज का पहला साल रेंट-फ्री रहेगा और इसके बाद कंपनी 263.15 रुपए प्रति स्क्वॉयर फीट के हिसाब से किराया देगी। इससे हर महीने करीब 45 लाख रुपए और सालाना लगभग 5 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान करना होगा। पूरे लीज पीरियड में किराया लगभग 65 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। नोएडा एपल स्‍टोर क्‍यों खास है? नोएडा सेक्टर-18 स्थित DLF मॉल ऑफ इंडिया में खोला गया एपल स्टोर खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, क्योंकि नोएडा एक ऐसा शहर है, जहां देश के कई हिस्सों से लोग काम और नौकरी के लिए रहते हैं। यहां यूपी और दिल्ली के अलावा बिहार, उत्तराखंड, झारखंड और बंगाल से भी लोग बसे हुए हैं। शहर में युवा आबादी अच्छी-खासी है, जो IT और अन्य कंपनियों में काम कर रही है। इसलिए स्टोर युवाओं को एपल के प्रोडक्ट्स से जोड़ने और उन्हें कंपनी के करीब लाने में मदद कर सकता है। भारत में तेजी से बढ़ रही एपल की ग्रोथ एपल के लिए भारत लगातार महत्वपूर्ण बाजार के रूप में उभरा है। मार्केट ट्रैकर IDC के अनुसार, 2025 में कंपनी देश में 15 करोड़ आईफोन बेच सकती है। इससे एपल का मार्केट शेयर पहली बार 10% से ऊपर जा सकता है। सितंबर तिमाही में एपल भारत का चौथा सबसे बड़ा स्मार्टफोन विक्रेता बना, जहां कंपनी ने लगभग 5 मिलियन यूनिट की बिक्री के साथ 25% सालाना वृद्धि दर्ज की। कुक ने हाल के कई एनालिस्ट कॉल में भारत को स्टैंडआउट मार्केट बताया है जहां कंपनी ने लगातार 15 तिमाहियों से रिकॉर्ड राजस्व हासिल किया है। स्टोर में ‘टुडे एट एपल’ सेशन्स भी होंगे नोएडा स्टोर में ‘टुडे एट एपल’ सेशन्स का आयोजन होंगे, जो पूरी तरह फ्री होंगे। इन सेशन्स में एपल के क्रिएटिव्स ग्राहकों को डिजिटल आर्ट, स्टोरीटेलिंग, प्रोडक्टिविटी और कोडिंग जैसे विषयों पर वर्कशॉप्स देंगे। ये सेशन्स उन लोगों के लिए खास होंगे जो अपने एपल डिवाइसेज का बेहतर इस्तेमाल सीखना चाहते हैं या कुछ नया और रचनात्मक करना चाहते हैं। गैजेट्स खरीद सकेंगे और सर्विस भी मिलेगी

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *