भास्कर न्यूज | जालंधर भारत विकास परिषद की जालंधर शाखा की ओर से बुधवार को स्थानीय सरकारी कन्या स्मार्ट स्कूल लाडोवाली रोड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान अशोक शर्मा ने की। इस मौके पर महासचिव ने सभी को भारत विकास परिषद के उद्देश्य एवं कार्यों के बारे में बताया। छठी कक्षा से 12वीं कक्षा में प्रथम आए विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का पुष्प हार से सम्मान किया और परिषद द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पुष्प हार, प्रतीक चिन्ह, प्रशंसा पत्र योग की किताबें देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मोहिन्द्र पाल सिंह ने बच्चों से गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के बारे में पूछा और कुछ प्रश्नों का उत्तर भी मांगा। परिषद इस स्कूल में पिछले 20 वर्षों से कार्यक्रम कर रही है। विद्यालय की प्रिंसिपल सुनीता सहोता को परिषद की तरफ से “नारी शक्ति वंदन 2025 पुरस्कार से सम्मानित किया गया। क्योंकि इस स्कूल को पंजाब सरकार ने बेस्ट स्मार्ट सिटी पुरस्कार एवं 10 लाख की राशि अनुदान में दी। वहीं दूसरी ओर बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के अंतर्गत 12 विद्यार्थियों को 1500 छात्रवृत्ति, 10 कॉपियां एवं 10 पेन दिए गए। इससे कि वह अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकें। प्रकल्प प्रमुख राज सभ्रवाल ने बताया कि हम स्कूल की 6 से 7 कक्षा के विद्यार्थी लेते हैं और उन्हें 12वीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है जिससे वह अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी कर सके। प्रिंसिपल सुनीता सहोता ने सभी को धन्यवाद करते हुए कहा कि यह स्कूल परिषद के संस्कार कार्यक्रमों- राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, भारत को जानो और श्री गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस में हिस्सा लेंगे और बच्चों को पढ़कर लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी।