भारत-साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे आज:दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला, कोहली के पास दूसरी बार सेंचुरी की हैट्रिक लगाने का मौका

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और सीरीज का आखिरी वनडे आज विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 1:00 बजे होगा। भारत और साउथ अफ्रीका की टीम यहां पहली बार वनडे में भिड़ेंगी। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला होगा। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। कोहली के पास दूसरी बार सेंचुरी की हैट्रिक लगाने का मौका
विराट कोहली ने रांची और रायपुर में खेले गए पिछले दोनों वनडे मैचों में शतक लगाया था। अगर वह विशाखापट्टनम में शतक लगाते हैं तो यह दूसरा मौका होगा, जब वह लगातार तीन पारियों में शतक लगाएंगे। इससे पहले विराट ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था। उन्होंने गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और पुणे में शतकीय पारियां खेली थी। अभी तक सिर्फ बाबर आजम ने ही वनडे में दो मौकों पर लगातार तीन इनिंग्स में शतक लगाए हैं। भारत के पास 9वीं सीरीज जीतने का मौका
वनडे क्रिकेट में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 60 मैच खेले गए। 28 में भारत और 31 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। इस दौरान एक मुकाबला बेनतीजा रहा। सीरीज के मामले में जरूर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच अब तक 15 वनडे सीरीज खेली गईं। 6 में साउथ अफ्रीका और 8 में भारत को जीत मिली। 2005 में एक सीरीज ड्रॉ भी रही थी। दोनों ने 2023 में आखिरी वनडे सीरीज खेली थी, जिसे भी भारत ने 2-1 से जीता था। कोहली ने लगातार दो शतक लगाए
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम के टॉप रन स्कोरर हैं, उन्होंने दोनों मुकाबलों में शतक लगाकर 237 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर कप्तान केएल राहुल हैं। उन्होंने 126 रन बनाए हैं। वहीं कुलदीप यादव 5 विकेट लेकर टीम के टॉप गेंदबाज हैं। यानसन अफ्रीका के टॉप विकेट टेकर
इस सीरीद में साउथ अफ्रीका के लिए मैथ्यू ब्रीट्जकी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने पहले दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए। वहीं लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर मार्को यानसन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए है। विशाखापट्टनम में चेज करना फायदेमंद
विशाखापट्टनम की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले गए पिछले (2023 में) वनडे में बल्लेबाजों का रन बनाना मुश्किल हो गया था। उस मैच में भारतीय टीम 117 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इससे पहले भारत ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां मैच खेला था और 350 का आंकड़ा पार किया था। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में सीम मूवमेंट मिलता है और बाद में स्पिनरों को यहां टर्न भी मिलता है। पिच पर बाउंस ज्यादा नहीं है और यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना हमेशा से अच्छा माना जाता है। इस समय ओस भी पड़ेगी तो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां अब तक 10 वनडे खेले गए हैं। इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और चेज करने वाली टीम ने 6 मैच जीते हैं। जबकि एक मैच टाई रहा। मौसम बिल्कुल साफ रहेगा
विशाखापट्टनम में शनिवार का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। दोपहर में तेज धूप रहेगी। यहां का टेम्परेचर 19 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। हवा की रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा। साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ऐडन मार्करम , मैथ्यू ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी। मैच कहां देखें?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट होगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखने के लिए उपलब्ध होगी। इसके साथ ही आप भास्कर एप पर मैच का LIVE कवरेज देख सकते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *