भालूमाड़ा पुलिस ने अवैध रेत के विरुद्ध की कार्रवाई मामला दर्ज

भालूमाड़ा पुलिस ने अवैध रेत के विरुद्ध की कार्रवाई मामला दर्ज
भालूमाड़ा।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर आज दिनांक 23 मार्च 2025 को ग्राम बरबसपुर में घेराबंदी कर हाईवे रोड में एक नीले रंग का आईसर कम्पनी का ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 1349 जिसका इंजन नम्बर क्रं. 76018 एवं चेचिस नम्बर 921914176135 मय ट्राली जाते मिला जिसे रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टीध्टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया जिससे ट्रेक्टर चालक ओम प्रकाश चैधरी पिता स्व. विशाल चैधरी उम्र 34 वर्ष निवासी बरबसपुर थाना भालूमाडा के कब्जे से उक्ट ट्रेक्टर ट्राली मय लोड 3 घन मीटर रेत (खनिज) जप्त किया जाकर थाना लाकर सुरक्षार्थ खडा कराया गया एवं अपराध क्रमांक 124/2025 धारा 303(2) 317(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है। जप्त शुदा मशरूका-एक अदद नीले रंग का आईसर कम्पनी का ट्रेक्टर क्रमांक डच् 65 ।। 1349 मय ट्राली में लोड 3 घन मीटर रेत कुल कीमती 606000 रुपये। नाम आरोपीगण- 1. चालक ओम प्रकाश चौधरी पिता स्व. विशाल  चौधरी  उम्र 34 वर्ष निवासी बरबसपुर थाना भालूमाडा थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, प्र.आर. 73 प्रदीप पाण्डेय, आर. 208 कृपाल सिंह, आर. 501 स्वदेश सिंह चौहान, आर. 579 रविन्द्र मौर्य की रही।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *