भालूमाड़ा पुलिस ने अवैध रुप से रेत चोरों के विरूद्ध की कार्रवाई
भालूमाड़ा। पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे ग्राम धुम्मा में धुम्मा नाला के पास रेड कार्रवाई कर एक सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 0588 में लोड 3 घन मीटर अवैध रेता (खनिज) आरोपी चालक सुधेश कोल पिता राम खिलावन उम्र 29 साल निवासी भर्राटोला सकोला के द्वारा अवैध खनिज रेत ट्रेक्टर मालिक विजय कुमार साहू पिता लखन लाल साहू उम्र 38 साल निवासी पकरिहा श्रमिक नगर के कहने पर धुम्मा नाला से रेता चोरी कर परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी चालक से उक्त ट्रेक्टर मय लोड 3 घन मीटर रेज जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया जिस पर अपराध क्र. 181/2025 धारा 303(2), 317(5) 4/21 खान खनिज अधिनियम एवं 146/196 एम.व्ही. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। एक सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 0588 ट्राली में लोड 3 घन मीटर कुल कीमती 5 लाख 5 हजार रुपये सुधेश कोल पिता राम खिलावन उम्र 29 साल निवासी भर्राटोला सकोला विजय कुमार साहू पिता लखन लाल साहू उम्र 38 साल निवासी पकरिहा श्रमिक नगर थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको उप निरी. जे.पी. लकडा स.उ.नि. विनोद द्विवेदी, प्र.आर. 199 अखिलेश तिवारी, प्र.आर. 32 सुरेन्द्र सिंह,आर. 294 देवेन्द्र तिवारी, चा.आर. 365 दिनेश मुजालदे।