मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में लागू की गई भावांतर योजना के प्रचार और जागरूकता के लिए कृषि कल्याण विभाग ने मंगलवार को विदिशा में ट्रैक्टर रैली निकाली। इस रैली का उद्देश्य किसानों को योजना के लाभों के प्रति जागरूक करना था। रैली पुरानी गल्ला मंडी से शुरू होकर पीतल मिल, अहमदपुर रोड और नीमताल होते हुए विवेकानंद चौराहे पर समाप्त हुई। रैली में विधायक मुकेश टंडन, जनपद पंचायत अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी, किसान और कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। 17 अक्टूबर कर सकेंगे भावांतर योजना में पंजीयन विधायक मुकेश टंडन ने बताया कि भावांतर योजना किसानों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है। सरकार ने सोयाबीन की फसल में भावांतर देकर किसानों को लाभान्वित किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना है। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों का पंजीयन 17 अक्टूबर तक जारी रहेगा। रैली का उद्देश्य हर किसान तक योजना की जानकारी पहुंचाना है, ताकि राज्य सरकार के लक्ष्य के अनुसार खेती को लाभ का धंधा बनाया जा सके। देश में बनी वस्तुओं का उपयोग जरुरी- विधायक विधायक मुकेश टंडन ने किसानों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने, कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करने और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को नंबर वन बनाने के लिए देश में बनी वस्तुओं का उपयोग करना आवश्यक है, जिससे देश का पैसा देश में ही रहे।