दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र 4 अगस्त से शुरू होगा। दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद यह तीसरा सत्र होगा। इस बार विधानसभा का सत्र कई मायनों में खास है। सत्र में पेपरलेस कामकाज हो इसके लिए नए सॉफ्टवेयर से लेकर सभी विधायकों को पिछले दिनों आईपैड और मोबाइल पर काम करने की ट्रेनिंग भी दी गई थी। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा में नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन लागू करने की प्रक्रिया तेजी से होने और मानसून सत्र से पहले इसके पूरा होने की संभावना जताई है। गुप्ता ने कहा कि विधानसभा पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर आधारित होगा। विधानसभा परिसर में 500 किलोवाट क्षमता वाला सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है। इसका संचालन सत्र शुरू होने के दौरान किया जाएगा।