न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार ने 2024 में पत्रकारिता के लिए सोमवार को चार पुलित्जर अवॉर्ड जीते। वहीं, न्यू यॉर्कर मैगजीन ने तीन पुरस्कार जीते। इसमें फेंटेनाइल संकट, अमेरिकी सेना और पिछले साल गर्मियों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश जैसे मुद्दों को शामिल किया गया। पुलित्जर्स ने 2024 में पत्रकारिता के क्षेत्र में 15 कैटेगरी के साथ-साथ किताबों, संगीत और थिएटर समेत आठ आर्ट कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ लोगों को सम्मानित किया। पब्लिक सर्विस विनर को स्वर्ण पदक मिलता है। अन्य सभी विजेताओं को 15 हजार अमेरिकी डॉलर (12.63 लाख रुपए) मिलते हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें… खुद को मुगल वारिस बता लालकिला मांगा, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की सुप्रीम कोर्ट ने एक महिला की उस अर्जी को रद्द कर दिया, जिसमें उसने खुद को मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर द्वितीय के परपोते की विधवा बताया और लाल किले पर कब्जा मांगा था। सुल्ताना बेगम की याचिका को CJI संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने निराधार बताया। साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। याचिका खारिज करते समय CJI ने कहा कि अगर दलीलों पर विचार किया जाए तो केवल लालकिला ही क्यों आगरा, फतेहपुरी सीकरी के किलों पर दावा क्यों नहीं किया? सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी ने रिव्यू मीटिंग की, कानूनी मदद के लिए 4216 कैदियों की पहचान हुई सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी (SCLSC) ने देश भर की जेलों में बंद 4216 कैदियों की पहचान की जिन्हें कमेटी कानूनी मदद देगी। SCLSC के अध्यक्ष जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार को हाईकोर्ट्स के चीफ जस्टिस के साथ रिव्यू मीटिंग की। इस दौरान पता चला कि 800 से ज्यादा केसों की फाइलें मिली हैं और करीब 300 कैदियों को कानूनी मदद दी गई है।